प्रियंका गाँधी से अनुरोध UP योगी सरकार की तरह CG की भूपेश सरकार को भी युवा बेरोजगारों के हित मे सलाह दें अमित जोगी
in
CG में शिक्षित बेरोजगारों और संविदा कर्मियों की है भरमार - अमित
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 17 सितंबर 2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस / राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका दीदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को :-
युवा की मांगें
1. समय मे परीक्षा
2. तय समय मे रिज़ल्ट
3. बगैर कोर्ट गए Joining
4. नौकरियां बढ़े,
5. संविदा कानून रद्द हो
युवा बेरोजगारों के हित में जो सलाह दी है वो सराहनीय और स्वागतयोग्य है।
अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के लाखों शिक्षित बेरोजगारों और संविदा कर्मचारियों को भी आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि प्रियंका दीदी अपना यह मशवरा अपनी पार्टी की भूपेश बघेल सरकार को देंगी।
अमित जोगी ने कहा छत्...