Sunday, March 26
Advt No D1567/22

Tag: After urinating on a woman in the plane

विमान में महिला पर पेशाब करने के बाद सहयात्री से बोला आरोपी “भाई मैं मुसीबत में हूं”:
खास खबर, देश-विदेश

विमान में महिला पर पेशाब करने के बाद सहयात्री से बोला आरोपी “भाई मैं मुसीबत में हूं”:

 डॉ. भट्टाचार्जी ने कहा कि घटना से निपटने में ‘कई स्तरों पर चूक‘ हुई थी. उन्होंने कहा, "मेरी दो पन्नों की शिकायत - इसे बस फेंक दिया गया था, अगर मीडिया ने इसे नहीं लिया होता तो किसी को भी इस बारे में पता नहीं चलता." शंकर मिश्रा को घटना के छह सप्ताह बाद शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नई दिल्ली(IMNB) : एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर नशे की हालत में धुत्त एक यात्री ने पेशाब कर दिया था. उनके साथ विमान में सवार एक सह यात्री ने NDTV को बताया कि शंकर मिश्रा ने काफी शराब पी थी और दोपहर के भोजन के दौरान भी उनकी हालत ठीक नहीं थी. मामला संज्ञान में आने के बावजूद उसकी शराब की सप्लाई को बंद नहीं किया गया. बाद में शंकर मिश्रा ने संभलते हुए कहा था, ‘भाई, मुझे लगता है कि मैं मुश्किल में हूं,‘ फ्लाइट में उनके ...