अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव का दौरा कार्यक्रम
रायपुर/02 जनवरी 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव 2 जनवरी सोमवार को रात्रि 7.40 बजे नई दिल्ली से विस्तारा की नियमित विमान सेवा द्वारा विमानतल रायपुर पहुंचकर सर्किट हाउस जायेंगे। रात्रि 8 बजे सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव 3 जनवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन अधिकार महारैली में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। शाम 5.20 बजे रायपुर से कोलकाता के लिए रवाना होंगे।
...