अमित जोगी का उपवास आज भी जारी, पेन्शन नहीं लेने का ऐलाउपवास के दूसरे दिन अमित जोगी ने बेरोज़गारों और कर्मचारियों को नौकरी और नियमितिकरण मिलने तक पूर्व विधायक पेंशन छोड़ने की घोषणा a
अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने अपने उपवास के दूसरे दिन कहा कि पूर्ववती सरकार द्वारा मार्च 2016 में विधायक वेतन वृद्धि के प्रस्ताव का मैंने विधायक की हैसियत से पुरजोर विरोध किया था। इस बाबत मैंने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह और तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी को पत्र लिख कर पूरे विषय से अवगत भी करवाया था। तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष से मैंने इस बाबत विधानसभा में चर्चा करवाए जाने का भी अनुरोध किया था। मेरा मानना था कि जिस समय हमारा प्रदेश भीषण सूखे की समस्या से जूझ रहा है उस समय सरकार का विधायकों की वेतन वृद्धि करना उनकी मंशा ‘अन्नदाता सुखी भवः’ के विपरीत ‘विधायक सुखी भवः’ था। अप्रैल 2016 से लागू की हुई वेतन वृद्धि को मैंने कभी स्वीकार नहीं किया बल्कि उस राशि से जरूरतमंदों की सहायता की।
अमित ने बताया कि 2018 के चुनाव उपरांत प्राप्त होने वाली पूर्व विधायकों की पेंशन राशि...