कवर्धा सतनाम गुरुद्वारा और भवन को तोड़े जाने पर भड़के अमित ,कहा कलेक्टर एसपी हटाओ
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के ग्राम धरमपुरा में शुक्रवार सुबह 8 बजे अवैध कब्जा हटाने गई भूपेश शासन द्वारा सतनामी समाज के लोगों पर बर्बरतापूर्वक कार्यवाही के बाद जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह और अमित जोगी धरमपुरा पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों से मुलाकात की और कहा कि गांव में 5 एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध कब्जा है लेकिन कारवाई सिर्फ समाज विशेष पर की जा रही है। यह सरकार एक वर्ग विशेष के अस्तित्व को खत्म करना चाहती है। इसके अलावा उन्होंने कलेक्टर को बर्खास्त करने और दोषियों पर कड़ी कारवाई की मांग की है।
अमित जोगी ने कहा कि परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास किसी समाज विशेष के नहीं अपितु सभी समाज के पथ प्रदर्शक हैं। उनकी आस्था के केंद्र बिंदु सतनाम भवन और गुरुद्वारा को ध्वस्त कर न केवल सतनामी समाज बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी समाज को आघात हुआ है।
धरमपुरा जाने के पश्चात श्री धरमजीत सिंह और श्री अमित जोगी कबीरधाम...