श्री राम मंदिर पर अमित शाह का बयान भाजपा की जबरिया श्रेय लेने की राजनीति -कांग्रेस
*भाजपा ने श्री राम मंदिर के नाम पर हिंदुओं का भावनात्मक शोषण किया*
*श्री राम मंदिर बने इसके लिये पं. नेहरू, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव ने ठोस सकारात्मक प्रयास किया*
रायपुर/06 जनवरी 2023। श्री राम मंदिर के शुभारंभ के संबंध में गृहमंत्री अमित शाह का बयान भाजपा की जबरिया श्रेय लेने की राजनीति है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण का पुनीत कार्य हिंदू-मुसलमान दोनों के परस्पर सहमति से हो रहा है। देश का हर नागरिक चाहता था वहां मंदिर बने और सभी के सहयोग से मंदिर बन रहा है। यह देश की सुप्रीम कोर्ट के आदेश से संभव हुआ। भाजपा के लिये अयोध्या में श्री राम मंदिर का मामला सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने तक सीमित था। भाजपा का बस चलता तो यह कभी श्री राम मंदिर नहीं बनता वह इस विवाद का पटाक्षेप कभी नहीं चाहती थी। श्री राम मंदिर के नाम पर राजनीतिक रोटी ...