Friday, October 11

Tag: An excellent presentation of melodious patriotic songs was given in the program with music and instruments under the ‘Har Ghar Tiranga Abhiyan’.

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सुर और साज तिरंगे के साथ… कार्यक्रम में देशभक्तिपूर्ण सुमधुर गीतों की दी गई बेहतरीन प्रस्तुति
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, राजनांदगांव

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत सुर और साज तिरंगे के साथ… कार्यक्रम में देशभक्तिपूर्ण सुमधुर गीतों की दी गई बेहतरीन प्रस्तुति

- आनंद और उल्लास के माहौल में गीतों की मोहक प्रस्तुति ने समां बांध दिया - कलेक्टर एवं एसपी ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ -  देश की आजादी का यह जश्र सभी खुशी से मनाएं राजनांदगांव 14 अगस्त 2024। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत कल शाम नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा सुर और साज तिरंगे के साथ ... कार्यक्रम में पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में देशभक्तिपूर्ण सुमधुर गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। आनंद और उल्लास के माहौल में गीतों की मोहक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के साथ ही यह शाम खुबसूरत है। स्वतंत्रता दिवस के लिए रिहर्सल विशेष रहता है। संस्कारधानी में स्वतंत्रता संग्राम सेनान...