कोरोना संक्रमण से बचावः नियमों का पालन करें-ऋषि शर्मा प्रमुख मार्गाे में पैदल घुम-घुमकर लोगों से सावधानी बरतने अपील
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा की अगुवाई में आज कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत प्रमुख मार्गो पर पैदल चलकर लोगों से कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने अपील की। विदित हो कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए शासन द्वारा इस अक्टूबर माह में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगों में जागरूकता लाने हेतु प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को कोरोना जैसे महमारी से दूर रखा जा सके।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने आज कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग टीम व नगर पालिका टीम के साथ शहर के प्रमुख मार्गो पर पैदल चलकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व दुकानों में नियमोें का पालन करने हेतु निवेदन किया। जागरूकता अभियान एकता चैक से निकलकर हैदर दुकान होते हुए शीतला मंदिर पहुंची। आसपास के लोगों को ...