जगदलपुर कौशल विकास प्राधिकरण की कार्य समिति की बैठक सम्पन्न वर्ष 2021-22 के वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन
जगदलपुर, 06 मार्च 2021/(IMNB NEWS AGENCY) जिला कौषल विकास प्राधीकरण की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार 05 मार्च को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत चन्द्रवाल के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती बैज, श्रीमती खिरमनी सेठिया, श्रीमती गामनी कुर्रे सहित डिप्टी कलेक्टर सुश्री गीता रायस्त एवं श्री नरेन्द्र पेकरा, सहायक संचालक कौशल विकास श्री षरद चन्द्र गौड़ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर वर्ष 2021-22 में कौषल प्रषिक्षण के संचालन हेतु वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा स्थगित बैचों का पुनः प्रारंभ, नवीन प्रषिक्षण बैच का निर्माण, नये वीटीपी पंजीयन, प्रषिक्षकों का प्रमाणीकरण, संकल्प परियोजना के तहत प्रषिक्षण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार, रोजगार मेला इत्यादि कौषल विकास संबंधी गतिविधियो...