सरगुजा के सीतापुर क्षेत्र में सात सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन होगा मंत्री अमरजीत भगत के प्रयासों से मिली 77.91 करोड़ रूपए की स्वीकृति
रायपुर, 20 फरवरी 2021/खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के विशेष प्रयासों से सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सात सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए 77 करोड़ 91 लाख 38 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दी गई है।
मंत्री श्री भगत ने बताया कि चलता से हर्रामार तक 8 किलोमीटर सड़क एवं पुल-पुलिया का निर्माण 12 करोड़ 9 लाख 6 हजार रूपए की लागत से कराया जाएगा। इसी तरह सोमतराई व्हाया भूसू गेरसा मार्ग 8.20 किलोमीटर का उन्नयन 7 करोड़ 94 लाख 5 हजार रूपए, दरिमा से मैनपाट 7 किलोमीटर सड़क निर्माण 8 करोड़ 5 लाख 72 हजार रूपए, बिसरपानी से सुपलगा सड़क 5.70 किलोमीटर का निर्माण 12 करोड़ 69 लाख 34 हजार रूपए, चिंगरा घंटाडीह गोविन्दपुर मार्ग लम्बाई 11 किलोमीटर एवं पुल-पुलिया का निर्माण 20 करोड़ 12 लाख 46 हजार रूपए, केरजू से एन...