किसान से रिश्वत लेते ग्रामीण बैंक का शाखा प्रबंधक और चौकीदार गिरफ्तार एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद
O एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने की कार्रवाई
महासमुंद - एसीबी रायपुर की टीम द्वारा आज दिनांक 09 अक्टूबर को कार्यवाही करते हुए ग्रामीण बैंक शाखा सिंघोड़ा, जिला महासमुंद के शाखा प्रबंधक एवं उसके सहायक चौकीदार को पीड़ित से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। आरोपी शाखा प्रबंधक जिसका नाम मनीष प्रभाकर है और वह ग्रामीण बैंक सिंघोड़ा में पदस्थ है के द्वारा प्रार्थी से दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। क्योंकि पीड़ित का Kcc ऋण प्रकरण समाप्त हो जाने पर उसकी भूमि को बंधक से हटाया जाने का प्रकरण आरोपी ने रोक कर रखा था ।जिस पर पिड़ित द्वारा क्षुब्ध होकर एसीबी, रायपुर में शिकायत की गयी जिसको गंभीरता से लेते हुए ईओडब्ल्यू एवं एसीबी प्रमुख आरिफ एच. शेख ने पुलिस अधीक्षक एसीबी पंकज चंद्रा को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। फलस्वरूप पिड़ित के द्वारा की...