भगवान परशुराम के नाम पर उरई शहर में चौराहे का नामकरण किया जाए – परशुराम सेना ने नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी जालौन
कालपी (जालौन)-आज परशुराम सेना के नगर अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज उरई नगरपालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा को सौंपा ज्ञापन परशुराम के नाम पर उरई शहर में सर्किल नामकरण एवं प्रतिमा स्थापित करने के लिए सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना जनपद जालौन के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा को ज्ञापन दिया। जिसमें भगवान परशुराम के गुण एवं प्रेरणादायी व्यक्तित्व को स्थायी स्वरूप को कायम रखने के लिए शहर के किसी चौराहे का भगवान परशुराम के नाम पर नामकरण किया जाए।।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के जिलाध्यक्ष उमा बल्लभ शांडिल्य एवं परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष आशुतोष चतुर्वेदी,कालपी नगर अध्यक्ष आदर्श मिश्रा महासभा के संरक्षक राजीव नारायण मिश्रा,महेश द्विवेदी,जयशंकर द्विवेदी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा नगर अध्यक्ष राजू पाठक कालपी...