भूपेश बघेल 72 नही 720 घंटे भी प्रचार कर लें, फिर भी मरवाही की जनता अजित जोगी के अपमान का बदला ज़रूर लेगी – अमित जोगी
*गौरेला/पेंड्रा/मरवाही, रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 30 अक्टूबर 2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूरे मंत्रिमंडल समेत 60 विधायकों के मरवाही उपचुनाव में डेरा डाले रखने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और श्री भूपेश बघेल जी मरवाही उपचुनाव में मेरे परिवार को बाहर करने के बाद अब अखाड़े में अकेले कुश्ती लड़ रहे हैं,उसके बावजूद उनका यहाँ अपनी पूरी ताक़त झोंक देना,यहाँ बाक़ी सब काम छोड़ 72 घंटे प्रचार करना, 60 विधायक,पूरे मंत्रीमंडल और हज़ारों कार्यकर्ताओं को बैठा देना,मेरे स्वर्गवासी पिता जी को खुले मंच से नक़ली,फ़र्ज़ी,निक्कमा और पाखंडी कह कर अपमानित करना,जनता से लूटा पैसा पानी की तरह बहाना,लोकतंत्र की धज्जीयाँ उड़ा देना,लोगों को डराना-धमकाना,बाक़ी सभी विपक्षी दलों को सेट करना-ये सब करना मेरी समझ से परे है?*
*अगर श्री भूपेश बघेल जी...