Friday, September 20

Tag: Big B gets emotional after Abhishek was selected as the Best Actor

‘तुम्हारा मजाक बनाया गया…’, अभिषेक को बेस्ट एक्टर चुने जाने पर भावुक हुए बिग बी
खास खबर, खेल-मनोरंजन, देश-विदेश

‘तुम्हारा मजाक बनाया गया…’, अभिषेक को बेस्ट एक्टर चुने जाने पर भावुक हुए बिग बी

 अभिषेक बच्चन इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक के अभिनय की जमकर तारीफ हुई। यामी गौतम जेलर और निमरत अभिषेक की पत्नी के किरदार में थीं। दसवीं का निर्देशन तुषार गुलाटी ने किया। नई दिल्ली,(IMNB)। बुधवार शाम मुंबई में हुए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में दसवीं के लिए अभिषेक बच्चन को वेब ओरिजिनल फिल्म केटेगरी बेस्ट एक्टर घोषित किया गया। वहीं, दसवीं को बेस्ट फिल्म चुना गया। इस फिल्म के लिए अभिषेक को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना उनके लिए भी यादगार पल है। दसवीं में अभिषेक के अभिनय को काफी सराहा गया था। बेटे की इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन भी गर्व महसूस कर रहे हैं और अभिषेक की लगन को सराह रहे हैं। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा- मेरा गर्व, मेरी खुशी... तुमने अपनी बात साबित कर दी है। तुम्हें उपहास का पात्र बनाया गया। हंसी उड़ायी गयी, मजाक बनाया गया, लेकिन तुमने बिना शोर-शराबे के अपनी काबिलियत ...