प्रदेश शोक में डूबा और मुख्यमंत्री भूपेश असम में मस्त : भाजपा
*0 नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा- मुख्यमंत्री को चुनाव से ज्यादा चुनौती पर ध्यान देना होगा*
*रायपुर।* नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बीजापुर में हुई नक्सली हमला पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि नक्सली हिंसा से पूरा प्रदेश शोकमग्न है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम में उत्सव में मस्त है। इससे दु:खद और दुर्भाग्यजनक क्या हो सकता है? इस पीड़ा के समय मुख्यमंत्री बघेल असम के चुनाव में मशगूल हैं और छत्तीसगढ़ में नक्सली तांडव जारी है।
नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कहा कि जब नक्सलियों के बड़ी संख्या में होने की सूचना पहले से ही थी तो फिर पूरी कार्रवाई में कहां चूक हुई है? इसके लिये कौन जिम्मेदार है? श्री कौशिक ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जवानों की शहादत ने सबको व्याकुल कर दिया है। इस समय चुनाव से ज्यादा हमारे सामने नक्सलवाद की चुनौती है। प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए ने साबित कर दिय...