Friday, December 8

Tag: BJP has done what it said and will do what it says: Kaushik

भाजपा ने जो कहा था वो किया है और जो कहेंगे वो करेंगे : कौशिक
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

भाजपा ने जो कहा था वो किया है और जो कहेंगे वो करेंगे : कौशिक

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक लोकसभा प्रवास अंतर्गत विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।* पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं रायपुर लोक सभा क्षेत्र प्रभारी धरमलाल कौशिक रायपुर लोकसभा प्रवास के दौरान धरसींवा विधानसभा के क्षेत्र क्रं 47 कर्मा माता परिसर कचना में आयोजित समन्वय समिति, जनप्रतिनिधियों, शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं अनुषांगिक संगठनों की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें कहा कि भाजपा के कर्याकर्ता जब भी मंच से बोलते हैं, तो कहते हैं कि हमने जो कहा था वो किया है और जो कहेंगे वो करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जो किया और छत्तीसगढ़ के विकास को जिस शिखर पर पहुंचाया उससे पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ का नाम प्रचलित था। 2 मेडिकल कॉलेज से 10 मेडिकल कॉलेज छत्तीसगढ़ में खोलने का काम भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि विकास के दृष्टिकोण...