Tuesday, March 28
Advt No D1567/22

Tag: BJP’s sit-in on reservation shameless gimmick- Congress

आरक्षण पर भाजपा का धरना बेशर्म नौटंकी- कांग्रेस
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

आरक्षण पर भाजपा का धरना बेशर्म नौटंकी- कांग्रेस

*राजभवन को हस्ताक्षर नही करने दे रहे, सड़क पर धरना दे रहे भाजपाई* रायपुर/04 जनवरी 2023। आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का धरना दिया जाना भाजपा की बेशर्म नौटंकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सारा प्रदेश जानता है कि आरक्षण संशोधन विधेयक राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर रूका हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के निजी राजनैतिक स्वार्थ के कारण आरक्षण संशोधन विधेयक राजभवन में रूका हुआ है। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी आरक्षण को लेकर धरना दे रही है तो यह भारतीय जनता पार्टी की बेशर्मी है भाजपा में जरा भी नैतिकता बची है तो राजभवन से आरक्षण विधेयक पर तत्काल हस्ताक्षर करने का आग्रह करे। सरकार ने विधानसभा से सर्वसम्मति से विधेयक पारित करवा कर सर्व समाज के हित में राजभवन भेजा है। इसको राजभवन में क्यो रोका गया है? एक महीने से अधिक हो गये है विधेयक को इसमे छत्तीसगढ़ के हर समाज का अ...