Thursday, March 30
Advt No D1567/22

Tag: Blind Eye: Talking glasses will be helpful for the blind

ब्लाइंड आई:बोलने वाला चश्मा बनेगा नेत्रहीनों के लिए मददगार
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायगढ़, रायपुर

ब्लाइंड आई:बोलने वाला चश्मा बनेगा नेत्रहीनों के लिए मददगार

टेकफेस्ट विजेता युवा वैज्ञानिक की खोज को आगे बढ़ाने सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने किया प्रोत्साहित रायगढ़,05 जनवरी2023/ नेत्रहीनों को अपने रोजमर्रा की चीजों को खुद से करने में कई तरीके की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए वे किसी और पर निर्भर रहते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा समस्या पढऩे लिखने में होती है। किताबें कोई पढ़कर सुना दे या ब्रेल लिपि में उपलब्ध हो तो ही पढ़ पाते हैं। नेत्रहीनों को इन्ही इन्ही सब दिक्कतों से छुटकारे के लिए एक बोलने वाले चश्मे की इजाद युवा रवि किरण ने किया। जिसकी उपयोग से वे बिना किसी की मदद के पढ़ाई कर सकेंगे। इस उपकरण का प्रदर्शन उन्होंने हाल ही में जिंदल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित टेक फेस्ट में किया था। जहां इस डिवाइस को पहला इनाम मिला था। सभी नेत्रहीनों के लिए महत्वपूर्ण अविष्कार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पंचायत सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा क...