हर साल की तरह भक्तमाता राजिम जयंती मनाएगा साहू समाज, पर स्वरुप होगा छोटा – समाज के पुराेधाओ की भी जयंती मनाएगा समाज: अर्जुन हिरवानी
हर साल की तरह भक्तमाता राजिम जयंती मनाएगा साहू समाज, पर स्वरुप होगा छोटा
- समाज के पुराेधाआें की भी जयंती मनाएगा समाज: अर्जुन हिरवानी
- राजिम जयंती आैर ताराचंद साहू जयंती मनाने के लिए समाज की बैठक में हुआ निर्णय
रायपुर। साहू समाज हर साल की तरह इस साल भी सात जनवरी को भक्त माता राजिम जयंती का आयोजन करेगा। लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए इसका स्वरुप छोटा रखा जाएगा। प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद इसकी घोषणा की। इसी तरह एक जनवरी को पूर्व सांसद स्वर्गीय ताराचंद साहू की जयंती मनाने के साथ ही साहू समाज अब अपने समाज के पुरोधाआें की जयंती मनाने की शुरुआत भी करने जा रहा है।
बैठके में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेश साहू संघ के मीडिया संयोजक कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि हर साल सात जनवरी को भक्त माता राजिम की जयंती भव्य तरीक...