भूपेश सरकार की उपेक्षा से, मन्दिर के पुजारी ओर उनका परिवार कोरोना से नही भूख से जरूर मर जायेंगे,स्वामी राजेश्वर नंद महाराज
संत महासभा ने छत्तीसगढ़ प्रशासन* से पूछे सवाल
ब्राह्मण पुजा पाठ करने वाले मंदिर के पुजारी पंडितों की मौत कोरोना से तो नहीं होगी किन्तु आर्थिक मंदी रूपी दानव जरूर निकल लेगा दुखित मन से *स्वामी राजेश्वरानंद* ने अनेकों बार गुहार लगाई सत्ता में बैठे मठाधीशों से लेकिन मुखिया दाऊजी के कानों में जूं तक नही रेंगी जब आज जिलाधीश महोदय सब्जी मंडी वालों को सोशल डिस्टनसिंग का पाठ पढ़ा रहे थे वहीं सत्तारूढ़ दल के लोग कोविड 19 को भूलकर बेपरवाह होकर रैलियों में शामिल हुए पूरे भारत मे कहीं भी ऐसा नही हुआ छत्तीसगढ़ राज्य ही एक ऐसा एकलौता राज्य हैं जहां साधु संतों की अवमानना की जाती है उनकी जायज मांगों को नाजायज बताकर वेर्ट्यूएल प्रदर्शन को प्रशासन अनुमति नही देता है साधु संतों का कहना साफ दारू मदिरा लॉक डाउन में पार्टी माफ अगर सरकार को ब्राह्मण समाज से इतना परहेज है कि उनकी उचित मांगों को देखकर भी अनदेखा क...