गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हर ब्लाक में लगेंगे शिविर
उत्तर बस्तर कांकेर 03 जनवरी 2023 :- जिले के गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालय में शिविर लगाये जायेंगे। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज समय-सीमा की बैठक में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत ग्रामों में गैर संचारी रोगों-बीपी, शुगर की जांच करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीण औद्योगिक पार्क के गौठानों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने की जानकारी देते हुए स्वीकृत कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने हेतु जनपद सीईओ को निर्देश दिये गये।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत सभी गौठानों में गोबर की खरीदी सुनिश्चित करने, खरीदे गये गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने और उसका विक्रय कराने, गौठानों मे पैरा एकत्रीकर...