पोषण वाटिका विकसित करने में कृषि विज्ञान केंद्र करेगा मदद,
*(ब्यूरो चीफ योगेश द्विवेदी कालपी जालौन)*
कालपी (जालौन)-आज पोषण माह के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पोषण थालीए संतुलित आहार, बायोफार्टीफिकेशन क्राप के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला किसानों को जानकारी दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी केंदों पर पोषण वाटिका लगाने के लिए सहजन, पीपल, गाजर, मूली, टमाटर, मिर्च, पालक सब्जी बीज किटए पौध का वितरण किया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार सिंह ने माडल पोषण वाटिका के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि हर घर में एक पोषण वाटिका जरूर होनी चाहिए ताकि ताजी हरे फल और सब्जियों की हर समय उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने बताया कि कुपोषण रोकने क लिए पोषण सुरक्षा पर जागरुक होने की जरूरत है। गरीब परिवार के लिए पोषण तत्वों की पूर्ति के ...