Wednesday, December 6

Tag: Center the government’s plans and organization’s work by reaching the grassroots level: Katheria

जमीनी स्तर तक पहुंचकर सरकार की योजनाएं और संगठन के कार्यो को केन्द्रित करें : कठेरिया
खास खबर, भोपाल, मध्यप्रदेश

जमीनी स्तर तक पहुंचकर सरकार की योजनाएं और संगठन के कार्यो को केन्द्रित करें : कठेरिया

*प्रदेश सह प्रभारी ने भिण्ड की संगठनात्मक बैठकों में कहा चुनावी मोड में काम करें कार्यकर्ता* भिंड। हम सभी को वर्तमान कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना है। संगठनात्मक कार्यो के लिए हमारे पास अब सीमित समय है। इस वर्ष विधानसभा के चुनाव है। सभी कार्यकर्ता अब चुनावी मोड में काम करें तथा जमीनी स्तर तक पहुंचकर सरकार की योजनाएं और संगठन कार्यो को केन्द्रित कर उनके क्रियान्वयन में लग जाएं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी व सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने बुधवार को भिण्ड के संगठनात्मक प्रवास के दौरान मयूर पैलेस में आयोजित बैठक में कही। श्री कठेरिया ने प्रवास के दौरान जिले की अलग अलग श्रेणी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। साथ ही आकांक्षी विधानसभा गोहद की प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक को बूथ पर क्रियाशील होकर संगठन कार्यो को तन्मयता से करें...