घपले घोटाले के आरोपी सी.ई.ओ. फारूकी को किसकी सिफारिश से पुनः रखा गया? – रिजवी
आरोपित वक्फ सी.ई.ओ. को हटाने सरकार में दम नहीं - रिजवी
रायपुर। दिनांक 06/10/2020। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मीडिया प्रमुख, मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपमहापौर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिजवी ने कहा है कि भाजपा शासनकाल में वक्फ संपत्ति की हेराफेरी कर वक्फ बोर्ड एवं सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले लगभग तेरह वर्षों से पदस्थ सी.ई.ओ. पशु चिकित्सक साजिद अहमद फारूकी को हटा पाने में वर्तमान कांग्रेस सरकार भी असहाय सिद्ध हुई है। इससे यह सिद्ध होता है कि फारूकी के सर पर किसी दमदार कांग्रेसी का हाथ है जो बोर्ड की करोड़ों की सम्पत्ति की हेराफेरी को दरकिनार कर फारूकी जैसे दागदार अधिकारी को सहयोग कर रहा है। वह व्यक्ति की अल्लाह की राह में दी गई जमीनों की हेराफेरी करने वाले बोर्ड के पूर्व पदाधिकारियों को बचाने का गुनाह कर रहा है।
रिजवी ने बताया है कि वर्तमान कां...