Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: CG Teachers of Eklavya Vidyalaya Bedma handed over demand letter to MLA Santram for regularization of guest teachers

छ.ग. एकलव्य विद्यालय बेड़मा के शिक्षकों द्वारा अतिथि शिक्षको को नियमित करने की मांग पत्र विधायक संतराम को सौपा
कोंडागांव, छत्तीसगढ़ प्रदेश

छ.ग. एकलव्य विद्यालय बेड़मा के शिक्षकों द्वारा अतिथि शिक्षको को नियमित करने की मांग पत्र विधायक संतराम को सौपा

केशकाल - छ.ग. एकलव्य विद्यालय संघ द्वारा अतिथि शिक्षकों के संघ से जुड़े शिक्षकगण विद्यालय बेड़मा केशकाल द्वारा  दिनांक 31/12/2022 को संतराम नेताम विधायक केशकाल निवास पहुँचकर अपने मांग पत्र के तहत अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण से जुड़े 8 सूत्रीय मांग पत्र संगठन की ओर से केशकाल विधायक को सौपा गया ज्ञापन सौपने पहुँचे अतिथि शिक्षकों में प्रमुख रूप से सुश्री कुसुम लता राणा, भुनेश्वरी सेठिया, हमेश्वरी कोर्राम, दिनेश देवांगन, संतोष कुमार नेताम, मणीलाल नाग, निम्मा देवांगन, श्यामलाल सिन्हा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे संघ के सदस्यों ने संतराम विधायक केशकाल को अपने 8 सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया है। ज्ञापन प्राप्त विधायक ने संघ से जुड़े अतिथि शिक्षकों को शासन से चर्चा करके उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौपने के पश्चात उपस्थित अतिथि शिक्षकों द्वारा विधायक निवास में निःशुल्क भोजन कर खुशियों के सा...