Friday, October 11

Tag: Chief Minister Chouhan is motivating people for plantation

मुख्यमंत्री चौहान पौध-रोपण के लिए जन-जन को कर रहे हैं प्रेरित
खास खबर, देश-विदेश

मुख्यमंत्री चौहान पौध-रोपण के लिए जन-जन को कर रहे हैं प्रेरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बालक विकास खरे और श्री सुनील साहू ने अपने जन्म-दिवस पर लगाए पौधे भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 18, 2022, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चौदह वर्षीय बालक विकास खरे ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालक विकास से जीवन पर्यंत अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाने का संकल्प लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में शहतूत, खिरनी और सामिया केसिया के पौधे लगाए। बालक विकास खरे के परिवार के श्री ललित खरे, श्री ए.पी. खरे, सुश्री अर्चना खरे और श्री इशान खरे पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौधा लगाने के अपने संकल्प के क्रम में जन-जन को निरंतर पौध-रोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुनील साहू भी अपने जन्म-दिवस पर परिवार सहित पौध-रोपण में शामिल हुए। श्री साहू के साथ...