Monday, September 16

Tag: Chief Minister Chouhan spoke to Union Home Minister Shah and Defense Minister Singh over phone and sought help

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री सिंह से फोन पर की बात एवं माँगी मदद
खास खबर, देश-विदेश, भोपाल, मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री सिंह से फोन पर की बात एवं माँगी मदद

एयर फोर्स के विमान और हेलीकॉप्टर आग बुझाने भोपाल पहुँचेंगे भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा सतपुड़ा भवन की जिन मंजिलों में आग लगी, वहाँ 3 विभाग के स्थापना संबंधी कार्य होते थे किसी भी विभाग का टेण्डर एवं प्रोक्योरमेंट संबंधी कार्य नहीं होता था जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय का कार्य ऑनलाइन होता है, इसलिये कोई कार्य प्रभावित नहीं होगा भोपाल (IMNB). सतपुड़ा भवन की जिन 3, 4, 5 और 6वीं मंजिल में आग लगी है, वहाँ मूलत: जनजातीय कल्याण, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के स्थापना संबंधी विभागीय कार्य होते हैं। किसी भी विभाग का टेण्डर और प्रोक्योरमेंट संबंधी कोई भी कार्य नहीं होता है। आग से जनजातीय क्षेत्रीय विकास कार्यालय की नस्तियाँ और उपकरण आदि नष्ट हो गये हैं। इस कार्यालय का अधिकांश कार्य ऑनलाइन होता है। इसलिये कोई भी कार्य प्रभावित नहीं होगा। कार्यालय में अति महत्वपूर्ण दस्तावेज संधारित न...