Tuesday, March 21
Advt No D1567/22

Tag: Chief Minister under free chalk distribution scheme potters got electric wheel

मुख्यमंत्री निःशुल्क चाक वितरण योजना के तहत कुम्हारों को मिला विधुत चाक
कांकेर, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

मुख्यमंत्री निःशुल्क चाक वितरण योजना के तहत कुम्हारों को मिला विधुत चाक

उत्तर बस्तर कांकेर 30 दिसम्बर 2022ः- राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क चाक वितरण योजना अंतर्गत जिले के 20 कुम्हारों को आज जिला पंचायत में संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री शिशुपाल शोरी के द्वारा विद्युत चाक वितरण किया गया। श्री शोरी ने कुम्हारों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत चाक का उपयोग कर अपने जीवन को सफल बनायें और मिट्टी से बने खिलौने, सजावट के सामग्रियों को सी-मार्ट में लाकर उचित मूल्य पर विक्रय करने के लिए आग्रह किया। जिले के ग्राम डोकला के श्रीमती अहिल्याबाई, परमेश्वर, हिरेन्द्र कुमार, राम कुमार, हाराडुला के शंकर चक्रधारी, हल्बा के संग्राम सिंह चक्रधारी, शिवचरण चक्रधारी, चिल्हाटी के नीलकंठ, संग्राम सिंह, नोहर सिंह, बांसकुंड के सुबेराम, छेरकुराम, जगदेवराम, बज्जू राम, भोडिया के घासीराम, गंगाराम, डूमर कोट के रामगुलाल, चिचगांव के गौतम चक्रधारी, हाटकर्रा के र...