Tuesday, March 28
Advt No D1567/22

Tag: Child Lokesh got rid of malnutrition from Chief Minister’s nutrition campaign

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बालक लोकेश को मिली कुपोषण से निजात
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, बीजापुर, स्वास्थ-ज्योतिष

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बालक लोकेश को मिली कुपोषण से निजात

बीजापुर 10 जनवरी 2023- वर्तमान में कुपोषण एक गंभीर समस्या बन गई है। जिससे कुपोषण स्तर से निजात दिलाने हेतु शासन स्तर से कई ऐसी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे कुपोषण को दूर करने में काफी योगदान प्रदाय की जा रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किया जा रहा है मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के दौरान अतिरिक्त पौष्टिक आहार, मिल्ट चिक्की, अण्डा एवं गरम भोजन, प्रतिदिन सब्जी खाने को दिया जाता है, इन सब से आंगनबाडी केन्द्रों के हितग्राहियों को लांभावित किया जा रहा है। एकीकृत बाल विकास परियोजना भैरमगढ़ के सेक्टर कोशलनार अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र बेंगलूर मे दर्ज बालक- बालिका का वजन प्रति दिवस लिया जाता है, इसी वजन के आधार पर बच्चों का कुपोषण स्तर को मापा जा सकता है। साथ ही कुपोषण से प्रभावित बच्चें का चिन्हांकन किया जाता है। इस दौरान लोकेश...