झूठ की नींव पर खडे चीन के दावे
डा समन्वय नंद
कम्युनिस्ट चीन के सरकार नियंत्रित समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ में पिछले दिनों एक समाचार प्रकाशित हुआ जिसमें गत जुन माह में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ संघर्ष में उसके पांच सैनिकों के मारे जाने की बात स्वीकार की गई है । इस समाचार में इन चीनी सैनिकों के बारे में विस्तृत ब्योरा दिया गया है तथा यह बताया गया है कि इसमें से चार सैनिकों को मरणोपरांत चीनी सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है ।
गलवान घाटी में हुए संघर्ष में भारत के 20 सैनिकों ने बलिदान दिया था । भारत व विश्व के अनेक सैन्य विशेषज्ञों ने इस संघर्ष में चीनी सेना को भारी नुकसान होने की बात कही थी । इसमें काफी अधिक चीनी सेना के सैनिकों की मारे जाने की बात विशेषज्ञ कर रहे थे ।
चीन इसमें किसी भी सैनिक के मारे जाने की बात अब तक स्वीकार कर नहीं रहा था । वैसे देखा जाए तो चीन ने इसमें अपने सैनिक मारे जाने की बात...