Sunday, April 2
Advt No D1567/22

Tag: Collector Dhruv inspected Goyal Rice Mill Instructions for fast deposit of custom milling rice

कलेक्टर ध्रुव ने गोयल राईस मिल का किया निरीक्षण   कस्टम मिलिंग का चावल तेजी से जमा कराने के निर्देश
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

कलेक्टर ध्रुव ने गोयल राईस मिल का किया निरीक्षण कस्टम मिलिंग का चावल तेजी से जमा कराने के निर्देश

रायपुर, 03 जनवरी 2023/मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव ने जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज अचानक मनेन्द्रगढ़ ब्लाक के पिपरिया स्थित गोयल राईस मिल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मिलर्स को प्रदाय धान की मिलिंग के बारे में जानकारी ली और कस्टम मिलिंग का चावल तेजी से जमा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोयल राईस मिल में फोर्टिफाईड राईस के तैयार किए जाने के प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। उन्होंने मिलर्स को फोर्टिफाईड राईस की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 30 दिसम्बर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में राज्य के सभी जिले में राज्य योजना के राशनकार्डधारियों को फोर्टिफाईड चावल वितरण करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मिलर्स को पूरी क्षमत...