डीकेटेड कोविड़ हॉस्पिटल के संबंध में कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने सौंपी जिम्मेदारी
रायपुर 08 मार्च 2021/कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन के लिए होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं मिलने वाले मरीजों को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल भेजने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं ।
उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हे होम आईसोलेशन अनुमति नहीं दी जानी है, को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल भेजने हेतु नगर पालिक निगम, रायपुर के अन्तर्गत संबंधित जोन के जोन कमिश्नर एवं थाना प्रभारी तथा नगर निगम क्षेत्र के बाहर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तथा थाना प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सहयोग कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।...