कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने ली समय-सीमा की बैठक, मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश
जिले के सभी छात्रावासों में किचन गार्डन बनाने के दिए निर्देश
जिले के सभाकक्ष में अब प्रत्येक बुधवार को होगी समय-सीमा की बैठक
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 29 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने सभी विभाग प्रमुखों को सूचित किया कि अब से प्रत्येक बुधवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक होगी, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभाग जिनके आफिस नवगठित जिले में नहीं हैं, उन्हें सूचित किया कि वे 7 जनवरी से पूर्व अपने ऑफिस की व्यवस्था जिले में करें एवं जो विभाग 2 जिलों के प्...