ई-जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने कलेक्टर ने दिये निर्देश अब तक 961 आवेदनों का निराकरण ग्राम हुचाड़ी का ट्रांसफार्मर बदला गया
उत्तर बस्तर कांकेर 02 जनवरी 2023ः-जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या व शिकायत सुनी जा रही है तथा उसका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। ई-जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों में से अब तक 961 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विकासखण्ड मुख्यालयों के जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थित ‘स्वान कक्ष’ में प्रत्येक सोमवार को जिले के ग्रामीण उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से कलेक्टर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अवगत कराते हैं। विकासखण्ड नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल और कोयलीबेड़ा (पखांजूर) के नागरिक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये तथा कांकेर विकासखण्ड के नागरिकगण सीधे कलेक्...