दू पईडिल सुपोषण बर’’ अभियान के जन सहभागिता के लिए, सभी मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सरपंचों को कलेक्टर ने लिखा पत्र
जगदलपुर, 11 जनवरी 2021/ ’’दू पईडिल सुपोषण बर’’ अभियान को जन भागीदारी से संपन्न कराने हेतु तथा समाज में सुपोषण के प्रति जन जागरूकता के लिए कलेक्टर रजत बंसल ने सर्व मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सरपंच, सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अर्धशासकीय पत्र के माध्यम से अभियान को सफल बनाने में सहभागीता देने को कहा है।
कलेक्टर श्री बंसल ने उल्लेख किया है कि बस्तर जिले को कुपोषण से सुपोषण की ओर अग्रसर करने हेतु सतत् प्रयास होते रहे है। कुपोषण से ग्रस्त शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास सामान्य शिशुओं की तुलना में कम होता है। यहां तक गंभीर कुपोषण शिशुओं की मृत्यु तक हो जाती है। कुपोषण से मुक्ति हेतु कार्य को जन आंदोलन का स्वरूप देना मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की मंशा रही है। इस तारतम्य में जिले में 10 से 17 जनवरी 2021 तक ’’दू पईडिल सुपोषण बर...