Sunday, October 1

Tag: Completion of flower fruit vegetable exhibition organized by Jindal Steel and Power Limited and towards nature.

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवम प्रकृति की ओर द्वारा लगे पुष्प फल सब्जी प्रदर्शनी का समापन
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवम प्रकृति की ओर द्वारा लगे पुष्प फल सब्जी प्रदर्शनी का समापन

  रायपुर 07 जनवरी से गांधी उद्यान में लगी पुष्प एवम फल सब्जी प्रदर्शनी का सोमवार को समापन नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री शिव कुमार डहरिया द्वारा किया गया।उन्होंने खुद को किसान बताते हुए बागवानी के औजारों को देखा भी और उन्हें खरीदने की भी बात कही,इस दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा गिरीश चंदेल एवम उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग से संयुक्त संचालक श्री व्ही के चतुर्वेदी द्वारा प्रर्दशनी प्रतियोगिता में अलग अलग श्रेणी में विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर स्मम्मानित किया गया, साथ ही अलग अलग जिलों से आए प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया।उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा माली प्रशिक्षण योजना की भी जानकारी दी गई जिसमे छोटे छोटे मालियो को पौधों की देख रेख नई तकनीक से कैसे की जाए इसकी जानकारी प्रशिक्षण द्वारा दी जाएगी। इसके लिए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिट...