कांग्रेस ने रमन को बताया भ्रष्टाचार के पितामह : मोहन मरकाम
0 हर उपचुनाव में जीत का दावा किया मगर हारे
0 5वीं बार भी लेंगे हार की जिम्मेदारी
कांकेर। कांग्रेस ने पूर्व सीएम डॉ रमन पर एक वीडियो के जरिए सियासी वार किया है। प्रदेश में पिछले 4 सालों में हुए हर उपचुनाव में भाजपा हारी है। मगर हर चुनाव के पहले डॉ रमन सिंह ने चुनाव में जीत का दावा किया था। कांग्रेस ने उन दावों का वीडियो जारी किया है। हर जीत के दावे वाले वीडियो के बाद एक वो वीडियो भी प्ले किया जा रहा है, जिसमें हार के बाद उन्होंने जिम्मेदारी लेने, कांग्रेस को बधाई देने की बातें कहीं।
इसे छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कांग्रेस की ओर से लिखा गया है- उठो- बयान दो- चुनाव हारो- बधाई दो- सो जाओ- इसे दोहराओ, भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह की पिछले 4 साल से यही स्थिति है, क्योंकि प्रदेश की जनता ने लुटेरों को पहले विधानसभा चुनाव, फिर निका...