अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण लिए कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने दिया संघ को समपर्ण निधि,राम भक्तों तक पहुचना हमारी कोशिश घनश्याम चौधरी
रायपुर (IMNB NEWS AGENCY) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा और उनके पुत्र पंकज शर्मा ने आज राम मंदिर निर्माण समपर्ण निधि में 1 लाख 11हजार 111 रुपए की निधि प्रान्त आरएसएस प्रमुख डॉ पुरेन्द्रू सक्सेना,विश्व हिंदू परिषद के नेता घनश्याम चौधरी, गौ सेवा प्रमुख गिरीश लहेजा को सौपी है। राम मंदिर निधि समर्पण महाअभियान के छःत्तीसग ढ़ प्रभारी विहिप नेता घनश्याम चौधरी ने बताया कि सामान्य सी बात है माँ कौशल्या की धरती है भगवान राम का ननिहाल है हम सभी राम भक्तों से सम्पर्क कर रहे है घर घर जाकर सोशल मीडिया के माध्यम से ओर अन्य माध्यम से इसी तरह राम भक्त भी निधि संग्रह करने वालो से सम्पर्क कर रही है आज कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा जी सम्पर्क हुआ राम भक्त है उन्होंने भी अपना समपर्ण किया,हम सब से सम्पर्क का प्रयास करेंगे,श्री चौधरी ने कहा कि हम कांग्रेस,भाजपा,...