Thursday, March 28

Tag: Control room established in Raipur to monitor the movement of cash toll free number issued

नकद राशि की आवाजाही के निगरानी हेतु रायपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित टोल फ्री नंबर जारी
कांकेर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

नकद राशि की आवाजाही के निगरानी हेतु रायपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित टोल फ्री नंबर जारी

उत्तर बस्तर कांकेर 16 नवंबर 2022ः- भारत निर्वाचन आयोग ने भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के परिप्रेक्ष में शिकायतों की निगरानी हेतु प्रदेश की राजधानी रायपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश जारी किये हैं, जो बड़े पैमाने पर नगद राशि की आवाजाही अथवा अन्य ऐसी ही चीजें जिनका उपयोग मतदाताओं को रिश्वत देने में किये जाने की आशंका हो, उनकी शिकायतें अथवा सूचनाएं स्वीकार करेगा और आवश्यक जांच व प्रमाणीकरण एवं विधि के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करेगा। यह नियंत्रण कक्ष सेंट्रल रेवेन्यू बिल्डिंग सिविल लाईन रायपुर के कक्ष क्रमांक-102 में स्थापित किया गया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 1800-233-6779 है। उप निर्वाचन की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस 05 दिसम्बर 2022 तक यह कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष श्री सहजानंद आईआरएस, एडीआईटी (आईएनव्ही)- iii, रायपुर के मार्गदर्शन एवं निगरानी में 24 घण्...