Friday, March 24
Advt No D1567/22

Tag: Criminals are on top in the state

प्रदेश में अपराधी अव्वल स्थान पर हैं, पुलिस बहुत पीछे : कौशिक
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

प्रदेश में अपराधी अव्वल स्थान पर हैं, पुलिस बहुत पीछे : कौशिक

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भिलाई की घटना पर चिंता व्यक्त की।* पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने भिलाई में दो अपराधी गिरोह के बीच हुई हिंसक घटना व हत्या के मामले में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधी अव्वल स्थान पर है और पुलिस का पता नहीं है जिलों में पुलिस अधीक्षकों की भूमिका केवल मात्र कांग्रेस के बदला लो विभाग के महामंत्री जैसी है। अपराध पर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस की कप्तान केवल विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को भयभीत कर अपने पूरी शक्ति कांग्रेस के सरकार को खुश करने में लगे हैं। उन्होनें कहा कि जिस तरह से अमानविय तरिके से भिलाई में अपराधियों के गुटों के बीच सरेआम हत्या जैसी घटना हुई है इससे स्पष्ट है कि अपराधियों का बोलाबाला है नशे का कारोबार चारों ओर फैला हुआ है। सट्टा-जुआ पुलिस के कमाई का जरिया बना हुआ है। प्रदेश की पूरी पुलिस प्रदेश सरकार के खौफ के कारण ...