दंतेवाड़ा आरती स्पंज आयरन के ख़िलाफ़ जनाक्रोश की जांच करने पहुचा आयोग की सुनवाई
आदिवासियों को न्याय दिलाने
धुर नक्सली क्षेत्र पहुंची
अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम, ग्रामीणों के साथ की बैठ7 सितंबर सोमवार दंतेवाड़ा सुकमा बीजापुर के हजारों आदिवासियो ने आलनार गांव में जुलूस निकालकर किया था विरोध
ग्राउंड जीरो से संजीव दास/दंतेवाड़ा
बैलाडीला पहाड़ी के समीप आलनार लौह अयस्क की पहाड़ी को फर्जी ग्राम सभा कर आरती स्पंज आयरन को बेचे जाने के आरोपो का संज्ञान लेने छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य नितिन पोटाई धुर नक्सली क्षेत्र आलनार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बैठक लेकर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।पोटाई ने ग्रामीणों को बताया कि संविधान में अनुसूचित क्षेत्रों के लिए विशेष कानून बनाये गये हैं।सम्पूर्ण बस्तर संभाग में संविधान की पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं एवं पेशा एक्ट लागू है। इसलिए यहां सबसे बड़ी संस्था ग्राम सभा है जहां सारे निर्णय लिय...