दंतेवाड़ा भीमसेन मंडावी बने सीपीआई जिला सचिव
संजीव दास-दंतेवाड़ा
कामरेड मनीष कुंजाम की अध्यक्षता में ग्राम बड़े बेड़मा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक रखी गई जिसमें भीमसेन मंडावी को सर्वसम्मति से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की दंतेवाड़ा जिला का सचिव नियुक्त किया गया।इसके पूर्व कामरेड चमन कुंजाम इस पद पर बागडोर संभाल रहे थे।उनकी अस्वस्थता के कारण उन्होंने इस पद पर रहने की असमर्थता जताई।भीम सेन मंडावी पूर्व में कटेकल्याण से दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं एवं एक बार जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।वे गत विधानसभा उपचुनाव में दंतेवाड़ा से विधायक पद पर सीपीआई के उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ चुके हैं।बैलाडीला में 13 नंबर खदान के निजीकरण के विरोध में
बैलाडीला बचाओ आंदोलन में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।
जिला सचिव बनाए जाने पर किरंदुल एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू अध्यक्ष जी वेंकट बचेली ...