दंतेवाड़ा आवश्यकता अविष्कार की जननी है , जुगाड़ की मशीन से हो रहा है सेनेटाइजर का छिड़काव
संजीव दास-दंतेवाड़ा ब्यूरो
किरंदुल- संक्रमित बीमारी कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए एनएमडीसी द्वारा आवासीय कॉलोनी और कार्यालय परिसरो को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है।एनएमडीसी परियोजना के होनहार अधिकारियों कर्मचारियों ने मिलकर हाल ही में जुगाड़ का छिड़काव मशीन तैयार किया है।पुराने लोहा लक्कड़ से तैयार किए गए पावरफुल इस मशीन की खास बात यह है कि इससे 30 मीटर तक प्रभावी ढंग से छिड़काव किया जा सकता है। इसी मशीन को बड़े गाड़ी में सेट कर दिया गया है जिससे बड़ी आसानी से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाता है।...