Wednesday, October 9

Tag: Demand for airport started rising again from Raigarh

रायगढ़ से फिर उठने लगी एयरपोर्ट की मांग 
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायगढ़, रायपुर

रायगढ़ से फिर उठने लगी एयरपोर्ट की मांग 

रायगढ़। रायगढ़ में प्रस्तावित हवाई अड्डे पर अभी तक ग्रहण लगा हुआ है वही अंबिकापुर  में यह तैयार हो चुका है और बिलासपुर में यह शुरू भी हो गया ।  प्रदेश की औद्योगिक नगरी के रूप में विकास कर रहे रायगढ़ जिले को सुविधाओं की दृष्टि से हमेशा ही अछूता रखा जाता है। यहां तक कि पिछले 23  वर्षो से लंबित टर्मिनल की मांग को भी दरकिनार कर दिया गया है। जबकि पड़ोस के राज्य उड़ीसा के झारसुगड़ा को सभी सुविधाएं मिलती जा रही हैं यहां अब एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रस्तावित है जबकि घरेलू उड़ानों के लिए यह प्रारम्भ हो चूका है।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि झाड़सुगुड़ा और रायपुर से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भरने वाले यात्रियों में अधिकांश यात्री रायगढ़ के ही होते हैं यदि विमानन विभाग स्टेटिस्टिक्स निकालें तो उन्हें पता लगेगा कि दोनों ही स्थानों से यात्रा करने वाले यात्रियों में बड़ी संख्या रायगढ़ की है। पर अब ...