Friday, April 19

Tag: Demand for regular employment to displaced persons: protest by shaving in front of Kusmunda headquarters

भूविस्थापितों को नियमित रोजगार की मांग : कुसमुंडा मुख्यालय के सामने मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन, किसान सभा ने कहा – जारी रहेगा आंदोलन
कोरबा, खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

भूविस्थापितों को नियमित रोजगार की मांग : कुसमुंडा मुख्यालय के सामने मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन, किसान सभा ने कहा – जारी रहेगा आंदोलन

कोरबा। भूविस्थापित किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले रोजगार देने की मांग को लेकर आज कुसमुंडा एसईसीएल मुख्यालय के सामने बेरोजगारों ने अपना मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया और नए साल के पहले दिन ही अपने संघर्ष को और तेज करने का संकल्प लिया। इसी के साथ उनके अनिश्चितकालीन धरना के 427 दिन पूरे हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि कुसमुंडा कोयला खदान विस्तार के लिए 1978 से 2004 तक जरहाजेल, बरपाली, दुरपा, खम्हरिया, मनगांव, बरमपुर, दुल्लापुर, जटराज, सोनपुरी, बरकुटा, गेवरा, भैसमा आदि गांवों में बड़े पैमाने पर हजारों किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय एसईसीएल की नीति भूमि के बदले रोजगार देने की थी, लेकिन प्रभावित परिवारों को उसने रोजगार नहीं दिया। बाद में यह नीति बदलकर न्यूनतम दो एकड़ भूमि के अधिग्रहण पर एक रोजगार देने की बना दी गई।इससे अधिग्रहण से प्रभावित अधिकांश किसान रोजगार मिलने के हक से वंचि...