मरवाही के चुनावी महाभारत में काँग्रेस-भाजपा के हर चक्रव्यूह को तोड़ेंगे अजीत पुत्र अमित, जीतेंगे मरवाही
◾ *आशंका है ,सरकारी तंत्र के दुरूपयोग के साथ ही साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपनायी जाएगी, फिर भी जीत जोगी की ही होगी।*
◾ *GPM को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाए जाने सहित लगातार दंतहीन घोषणाओं की बौछार पर जेसीसी ने दी प्रतिक्रिया।* रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 25 सितंबर 2020 जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने आसन्न मरवाही उपचुनाव को देखते हुए GPM को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाए जाने की घोषणा सहित लगातार दंतहीन घोषणाओं की बौछार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व मरवाही विधायक स्व अजीत जोगी के निधन के पश्चात मरवाही विधानसभा को जीतने के लिए काँग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, स्व अजीत जोगी जी के जीते मरवाही के विकास के लिए कोई घोषणा नहीं हुई न ही कोई मंत्री मरवाही झाँकने गया पर आसन्न मरवाही...