मनरेगा में 63 हजार 445 परिवारों को प्रतिदिन रोजगार, श्रमिक बढ़ाने के निर्देश
उत्तर बस्तर कांकेर 16 फरवरी 2021ः- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजनांतर्गत कांकेर जिले में 63 हजार 445 परिवारों को प्रतिदिन रोजगार प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर चन्दन कुमार ने इस योजनांतर्गत वन विभाग को भी तालाब, डबरी जैसे अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्य स्वीकृत कराने और श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया है। जनपद सीईओ को भी श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। कांकेर जिले में वन अधिकार पट्टाधारी 3 हजार 635 परिवारों को मनरेगा में 100 दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया है, इसके अलावा 14 हजार परिवारों को भी 100 दिवस के रोजगार उपलब्ध कराये गये हैं।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण, गौठानों में गोबर खरीदी और उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण, सोलर पंपयुक्त गौठानों में चारागाह का विकास, नरवा ट्रीटमेंट इत्यादि की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने ...