स्व अजीत जोगी के अपमान से व्यथित रेणु जोगी ने कांग्रेस नेताओं पर साधा निशाना, बोलीं निर्वाचन अधिकारी से करेंगी शिकायत
रायपुर/बिलासपुर/GPM दिनांक 25 अक्टूबर 2020। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस अध्यक्ष और विधायकों पर जमकर निशाना साधा है. अपनी सभाओं में दिवंगत स्व. अजीत जोगी को नकली आदिवासी बताकर उनका अपमान करने से व्यथित रेणु जोगी ने मोहन मरकाम को नसीहत देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उन्हें इस तरह से अपमानित करना कांग्रेस की स्तर हीन बयानबाज़ी और राजनीति का परिचायक है ।
लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन ऐसी स्तरहीन बातें शोभा नहीं देती है. मेरे पति ने 20 वर्षों से मरवाही की जनता का प्रतिनिधित्व किया है. जब वे कांग्रेस पार्टी में थे तो वे 2 बार लोकसभा और 2 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति विभाग का अध्यक्ष भी बनाया था और जब जोगी जी ने पार्ट...