बडी खबर , जिला आबकारी अधिकारी और उनकी टीम पर महिलाओं से मारपीट करने और आलमारी से लाखों की रकम निकाल लेने का लगा आरोप
किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुद
सिंघोडा थाने में की गई शिकायत
महासमुंद- महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक में आबकारी विभाग द्वारा की गई अवैध शराब की एक कार्यवाही पर सवाल खड़े हो गए हैं दरअसल जिस व्यक्ति के खिलाफ अवैध शराब रखने का मामला दर्ज किया गया है उक्त व्यक्ति ने घर में शराब होने की बात से पूरी तरह से इनकार कर दिया है और आबकारी विभाग के अधिकारियों पर ही आरोप लगाया है कि जबरिया मारपीट कर मामला बनाने के उद्देश्य से उसे आबकारी ऑफिस सरायपाली घर से उठाकर ले आया गया और सरायपाली आकर उसके खिलाफ 27 लीटर शराब जप्त होने का मामला दर्ज कर लिया गया है। आबकारी विभाग के अफसरों पर यह भी आरोप लगा है कि घर में मारपीट कर घर में रखे हुए 3 लाख 86 हजार की रकम भी आबकारी विभाग के अफसरों की कार्यवाही के बाद घर से गायब है। इस आशय की शिकायत सिंघोड़ा थाना में भी की गई है। मामले में आरोपी बनाए गए व्यक्ति के द्वारा लगाए...