मिलेट्स फसलों को बढ़ावा देने किसानों को करें प्रोत्साहित-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी
जनदर्शन के लंबित आवेदनों का करें शीघ्र निराकरण
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने ली समय-सीमा की बैठक
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 5 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने सभी विभागों को जनचौपाल के लंबित आवेदनों को प्राथमिकता से त्वरित निराकरण करने को कहा। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की प्रगति रिपोर्ट पर तेजी से कार्य करने एवं पात्र व्यक्तियों का एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने मिलेट्स फसल जैसे रागी, कोदो,कुटकी, ज्वार, बाजरा आदि फसलों के उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान में लाभान्वित होने वाले महिलाओं और बच्चों का आंकड़ा अलग-अलग बनाने ...